Saturday, 22 November 2014

आइए एक सुनहरा भविष्य बनाएं


बच्चे इस देश के भविष्य हैं और बच्चों पर ही हमारा आने वाला कल टिका है। हम अपने बच्चों को एक सुनहरा भविष्य देकर ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षा का अधिकार सबको है। सिवालखास में शैक्षिक उन्नति के लिए मेरे भाई-बहनों, माताओं व वरिष्ठों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब यहां की शिक्षा का बीड़ा मैंने उठया है और प्रण कर चुका हूं कि सिवालखास ने मुझे आज जिस लायक बनाया है, अब मैं यहां की आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में हरसंभव, हर सामर्थ्य से खड़ा रहूंगा। मुझे और कुछ नहीं, बस आपका आशीर्वाद चाहिए कि ईश्वर ने मुझे जो सदबुद्धि दी है, उसका निर्वहन पूरी शक्ति से कर सकूं। इतना ही नहीं, मैं सिवालखास के लिए एक सेवल बनकर हर परिस्थिति में खड़ा रहना चाहता हूं। लीजिए संकल्प, हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। 

सिवालखास में शिक्षा का प्रसार मेरा लक्ष्य


मैंने पूरा बचपन सिवालखास में बिताया। मेरी शिक्षा से लेकर तमाम संस्कार सिवालखास में ही संपन्न हुआ। इस मिट्टी से मेरी ढेरों सुखद यादें जुड़ी हैं, जहां से मैं पला हूं... बढ़ा हूं... लेकिन अब तमन्ना है इस मिट्टी को और यहां के भाई-बहनों-बड़ों-माताओं को वो भुगतान करने की, जिसका आज तक कर्जदार रहा हूं। जहां से मैंने शिक्षा की बुनियाद सिखी है, उस सिवालखास में एक भी बच्चा अनपढ़ और अच्छी शिक्षा से अछूता नहीं रहेगा, इसका प्रण लेता हूं। सिवालखास की माताओं, बहनों, भाइयों, बुजुर्गों से निवेदन है कि आप मुझे इस नेक कार्य में आशीर्वाद दें। मैं निःस्वार्थ होकर यहां की शिक्षा व्यवस्था को राष्ट्रीय स्तर के तौर पर बनाना चाहता हूं, जहां हमारे सिवालखास के बच्चे लगनशील होकर पढ़-लिख पाएंगे, जहां अभिभावकों को कम आय होने के कारण निराश नही होना पड़ेगा। मैं हर तौर पर सिवालखास के साथ खड़ा हूं... आइए दो कदम चलें। निःस्वार्थ भाव से... एक नए सिवालखास का निर्माण करें...

Friday, 21 November 2014

प्रधानमंत्री जी ने पूरे विश्व में हमारा मान बढ़ाया

आज देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे नेता को पाकर गौरवान्वित है। प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मेक इन इंडिया जैसे विकास कार्यक्रम चलाए जाने से पूरा विश्व भारत के प्रति एक सकारात्मक दृष्टि से देख रहा है। हिन्दुस्तान के लिए यह सुखद समाचार है कि आज दुनिया के कई देश हमारे साथ व्यापार, उद्योग और अन्य तरह के कारोबार करना चाहते हैं और इसके साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में परस्पर सहयोग के लिए समझौतों पर हस्ताक्षर करने के इच्छुक हैं। इसका सीधा श्रेय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विजन को जाता है। लेकिन इन सबसे अलावा हमारी भी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम भाजपा के कमल को अधिक से अधिक खिलाने के लिए अपने कर्तव्यों के प्रति भी सजग हों। हमारे समाज के प्रति हमारी जो नैतिक जिम्मेदारी है, उसे पूरा करें। आइए, एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां हर तरफ खुशहाली हो।