बच्चे इस देश के भविष्य हैं और
बच्चों पर ही हमारा आने वाला कल टिका है। हम अपने बच्चों को एक सुनहरा
भविष्य देकर ही बेहतर राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। शिक्षा का अधिकार
सबको है। सिवालखास में शैक्षिक उन्नति के लिए मेरे भाई-बहनों, माताओं व
वरिष्ठों को परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। अब यहां की शिक्षा का बीड़ा
मैंने उठया है और प्रण कर चुका हूं कि सिवालखास ने मुझे आज जिस लायक बनाया
है, अब मैं यहां की आने वाली पीढ़ी को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिलाने में
हरसंभव, हर सामर्थ्य से खड़ा रहूंगा। मुझे और कुछ नहीं, बस आपका आशीर्वाद
चाहिए कि ईश्वर ने मुझे जो सदबुद्धि दी है, उसका निर्वहन पूरी शक्ति से कर
सकूं। इतना ही नहीं, मैं सिवालखास के लिए एक सेवल बनकर हर परिस्थिति में
खड़ा रहना चाहता हूं। लीजिए संकल्प, हम अपने बच्चों को गुणवत्तापूर्ण
शिक्षा देने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे।
No comments:
Post a Comment